UP Police Constable Admit Card जारी, इतनी तारीख से शुरू होंगे उत्तर प्रदेश पुलिस के पेपर

UP Police Constable Admit Card 2024: UP Police Constable Exam Date जारी कर दी गई है और आपको बता दे उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 17, 18 फरवरी को ली जाएगी इसके संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है जो भी अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वह अपना एडमिट कार्ड और परीक्षा की तिथि की संबंध में सभी जानकारी इस पोस्ट से ले पाएंगे सबसे पहले हम आपको परीक्षा के एडमिट कार्ड की जानकारी इस पोस्ट पर देंगे.

UP Police Constable Admit Card 2024

Overview of UP Police Admit Card 2024

Recruitment OrganizationUttar Pradesh Police Recruitment
and Promotion Board (UPPBPB)
Post NamePolice Constable
Vacancies60,244
Job LocationUttar Pradesh (UP)
CategoryAdmit Card
Official Websiteuppbpb.gov.in

Important Date

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के आवेदन 27 दिसंबर 2023 से शुरू हुए थे और दिनांक 16 जनवरी 2024 तक भरे गए थे आपको बता दे उत्तर प्रदेश भर्ती पुलिस कांस्टेबल के लिए परीक्षा की दिनांक 17 और 18 फरवरी 2024 रखी गई है जिसका आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया गया है.

Apply Online start27 Dec 2023
Apply Online Last Date16 Jan 2024
Exam Date17-18 February 2024
Admit CardNotify Later

Qualification & Vacancy Details for UP Police Constable Recruitment 2023-24

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कुल 60244 पद के लिए आयोजित हो रही है आपको बता दें उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए योग्यता 12वीं पास रखी गई थी और यह परीक्षा का आयोजन दिनांक 17 और 18 फरवरी 2024 को होने जा रहा है.

Post NameVacancyQualification
Constable6024412th Pass

 Selection Process for UP Police Constable

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल पद पर भर्ती होने के लिए निम्न चरण होंगे पहले चरण में आपका रिटन टेस्ट जो बहुविकल्पीय पेपर के साथ होगा यह दिनांक 17 और 18 फरवरी 2024 को होगा उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे और तत्पश्चात ही फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट आयोजित होंगे जो महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग होंगे उसके बाद आपका मेडिकल एग्जामिनेशन होगा और आपकी जॉइनिंग प्रोसेस को आगे बढ़ेगी.

  • Stage-1: Written Exam (MCQ type)
  • Stage-2: Document Verification
  • Stage-3: Physical Measurement Test (PMT) & Physical Efficiency Test (PET)
  • Stage-5: Medical Examination

UP Police Constable Physical Measurement Test (PMT) for Male

Cat.HeightChest
UR/OBC/EWS168cm79 cm with an expansion of 5 cm
SC/ ST160cm77 cm with an expansion of 5 cm

UP Police Constable PMT for Female

Cat.HeightMin. Weight
UR/OBC/EWS152 cm40kg
SC/ ST147 cm40kg

UP Police Constable Physical Efficiency Test (PET)

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में आपसे रनिंग करवाई जाएगी जिसमें पुरुष अभ्यर्थियों से ले 4800 मी या 4.8 किलोमीटर की रनिंग 25 मिनट में करनी होगी तथा महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किलोमीटर या 2400 मीटर की रनिंग 14 मिनट में पूरी करनी होगी.

CandidateDistanceTime Limit
Male4.8 km25 min
Female2.4 km14 min

Exam Pattern for UP Police Constable 2024 Exam

  • उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो बहुविकल्पीय होंगे तथा कुल अंक 300 होंगे.
  • उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होगा.
  • कल समय सीमा 2 घंटे होगी
  • परीक्षा ओएमआर (OMR) शीट पर ली जाएगी.
SubjectsQuestionsMarks
General Knowledge3876
General Hindi3774
Numerical Ability3876
Mental Aptitude/ IQ/ Reasoning Ability3774
TOTAL150300

How to Download the Admit Card for UP Police Constable Written Exam 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी 2024 को किया जा रहा है जिसके प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड निम्न प्रकार आप डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएंगे जिसका लिंक हमने नीचे इंर्पोटेंट लिंक्स में दिया गया है.
  • उसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे
  • अभ्यर्थियों के लिए एक सुझाव है कि वह परीक्षा के लिए विस्तृत निर्देशों का पालन करें तथा एक बार निर्देशों को अवश्य पढ़ लें.
  • अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा में अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
  • आपके आगामी परीक्षा के लिए GSresult.in आपको हार्दिक शुभकामनाएं देता है.

Important Link

Important Links

Some Useful Important Links
Check Exam CityGet Admit Card
Download Exam City /
Admit Card Notice
Admit Card Notice
Download Exam NoticeExam Notice
Apply OnlineApply Online
Download Age Limit Change
Notice (Dt 26/12/2023)
Age Notice
Download Corrigendum
Notice (Dt 26/12/2023)
Notice
Download NotificationNotification
Official WebsiteUP PRPB Official Website

Also Check: RRB ALP Recruitment 2024, भारतीय रेलवे ने निकाली लोको पायलट के पदों पर भर्ती अभी आवेदन करें

Leave a Comment