UKPSC Uttarakhand Police SI Syllabus 2024 & Exam Pattern

UKPSC Uttarakhand Police SI Syllabus 2024: The Uttrakhand Public Service Commission has released an official notification for the recruitment of Police Sub Inspector(SI), Fire Station Second Officer, and Platoon Commander (Gulmnayak)- Male (PAC/ IRB). In this post we will discuss about the Exam Pattern & Detailed Syllabus subject wise of UKPSC SI 2024.

UKPSC Uttarakhand Police SI Syllabus 2024

Overview of UKPSC Uttarakhand Police SI Syllabus 2024

Recruitment OrganizationUttarakhand Public Service Commission (UKPSC)
Post NameSub-Inspector, Fire Officer, Platoon Commander
Advt No.UKPSC SI Recruitment 2024
Vacancies221
Job LocationUttarakhand
CategorySyllabus
Official Websitepsc.uk.gov.in

Important Dates

UKPSC Uttarakhand Police SI Syllabus 2024

Apply online start31 January 2024
Apply Last Date20 February 2024
Exam DateNotify Later
Admit CardNotify Later

APPLY ONLINE: SSC GD Online Form 2024

Qualification & Vacancy Details

Post NameVacancyQualification
Sub-Inspector108Graduate
Platoon Commander89Graduate
Fire Station Second Officer24Graduate in Science

Selection Process of UKPSC Uttarakhand Police SI

  • Stage-1: Written Exam
  • Stage-2: Physical Efficiency and Measurement Test (PE & MT)
  • Stage-2: Document Verification (DV)
  • Stage-3: Medical Examination

Exam Pattern of UKPSC Uttarakhand Police Sub Inspector (SI)

उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार होगा इसमें दो पेपर होंगे पेपर एक और पेपर दो जो निम्न प्रकार दिया गया है-

Paper-I

  • Paper-I के भाग एक में हिंदी भाषा का होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और कुल अंक भी सो होंगे दूसरे भाग में
  • जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग विषय होगा जिसके कल प्रश्न 50 होंगे तथा कुल अंक भी 50 होंगे
  • इस परीक्षा का कुल समय 2 घंटे का होगा
  • यह एक बहुविकल्पीय परीक्षा होगी (MCQ Based)
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा तथा गलत उत्तर के लिए 1/4 नकारात्मक अंकन(Negative Marking) का भी प्रावधान है.
S.noTopicMarksNo. of Questions
1Hindi (हिंदी)100100
2General Intelligence and Reasoning
(सामान्य बुद्धि एवं तर्क शक्ति )
5050
Total150 Marks150

Paper-II

  • Paper-II के भाग एक में जनरल अवेयरनेस या सामान्य जागरूकता के 75 प्रश्न होंगे और उनके कुल अंक भी 75 होंगे
  • तथा भाग 2 में क्वानटेटिव एप्टीट्यूड या गणित के 75 प्रश्न होंगे और कुल अंक भी 75 होंगे
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा
  • यह एक बहुविकल्पीय परीक्षा (MCQ Based) होगी
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन का भी प्रावधान है 1/4 नकारात्मक अंकन(Negative Marking) किया जाएगा.
  • इस परीक्षा के लिए कुल समय 3 घंटे है.
S.noTopicMarksNo. of Questions
1General Awareness7575
2Quantitative (Maths)7575
Total150 Marks150

Also Check: UKPSC Uttarakhand Police SI Recruitment 2024

Detailed Syllabus of UKPSC Uttarakhand Police SI 2024

उत्तराखंड पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए पेपर वन का विस्तृत सिलेबस निम्न प्रकार है आपको परीक्षा पैटर्न से ज्ञात है कि इसमें कुल दो पेपर होंगे पेपर वन और पेपर 2 पहले हम पेपर बन के दोनों भागों का सिलेबस देंगे उसके बाद पेपर 2 के दोनों भागों का सिलेबस देंगे UKPSC Uttarakhand Police SI Syllabus 2024

Paper-I

1. हिंदी – 100 Q, 100 Marks

  1. हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि
    • लिपि एवं वर्णमाला: देवनागरी लिपि का विकास, देवनागरी लिपि की वैज्ञानिकता, देवनागरी लिपि की सीमाएँ, स्वर एवं व्यंजन, स्वस्-भेद, व्यंजन-भेद।
  2. वर्तनी: वर्तनी-व्यवस्था: वर्ण स्तर पर, शब्द स्तर पर, वाक्य स्तर पर, वर्तनी संबन्धी नियम, वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ, विराम-चिन्ह, हिन्दी अंक।
  3. शब्द-भण्ड़ार एवं शब्द-संरचना
    • शब्द-भण्डार: तत्सम, तद्भव, देशज, आगत (भारतीय एवं विदेशी भाषाओं से हिन्दी में आए शब्द), पर्यायवाची, विलोम, एकार्थी, अनेकार्थी, समूहार्थी, श्रुति सम भिन्‍नार्थक शब्द, समानार्थी शब्द में सूक्ष्म भेद।
    • शब्द-संरचना: वर्ण , अक्षर, प्रत्यय, उपसर्ग, संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, पद, लिंग, वचन, पुरुष, विशेषण, क्रिया-विशेषण, अव्यय |
  4. संधि: अर्थ एवं भेद, स्वर संधि, दीर्घ संधि, गुण संधि, वृद्धि, संधि यण्‌ संधि, व्यंजन संधि एवं विसर्ग संधि
  5. पद-विन्यास और वाक्य-विन्यास: पद-क्रम का आशय, वाक्य की परिभाषा, पद-बंध, वाक्य-भेद तथा वाक्य शुद्धि
  6. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ: परिचय एवं उदाहरण।
  7. पत्र-लेखन: पत्र के प्रकार, सरकारी एवं अर्द्धसरकारी पत्र, टिप्पण, प्रारूपण, विज्ञप्ति, कार्यालय आदेश, ज्ञापन, अनुस्मारक, परिपत्र, तार लेखन।
  8. जन संचार एवं हिन्दी कम्प्यूटिंग:
    • जन संचार के विविध माध्यम, समाचार पत्र- पत्रिकाएँ, रेडियो, टी वी (दूरदर्शन), हिन्दी सोशल मीडिया।
    • हिन्दी कम्प्यूटिंग, फॉन्ट, टाइपिंग, पेज-लेआउट।
  9. हिन्दी साहित्य का सामान्य परिचय

2. समान्य बुद्धि एवं तर्क शक्ति – 50 Q- 50Marks

अशाब्दिक मानसिक योग्यता परिक्षण (Non Verbal Reasoning)

UKPSC Uttarakhand Police SI Syllabus 2024

  1. दर्पण एवं जल प्रतिबिंब (Mirror and Water Reflection)
  2. श्रंखला (Series) सादृश्यता (Symmetry)
  3. वर्गीकरण (Categorization)
  4. कागज़ मोड़ना (Paper Folding)
  5. कागज़ काटना (Paper Cutting)
  6. आकृति निर्माण (Shape Construction)
  7. आकृतियों की गिनती (Counting figures)
  8. सन्निहित आकृतियां (Embedded Shapes)
  9. आकृतियों की पूर्ति (Completion of Shapes)
  10. आकृति आव्यूह (Pattern Formation)
  11. समरूप आकृतियों का सामूहिकरण (Grouping of Similar Shapes)

शाब्दिक मानसिक योग्यता परिक्षण (Verbal Reasoning)

  1. वर्णमाला परीक्षण (Alphabet Test)
  2. कूट लेखन/ कूटयाचन परीक्षण (Code Writing/Coding Test)
  3. विनीता की पहचान भिन्नता की पहचान (Identification of Uniqueness and Variety)
  4. सात दृश्यता (Visual Perception of Seven)
  5. श्रंखला परीक्षण (Series Test)
  6. क्रम व्यवस्था परीक्षण (Arrangement Test)
  7. दिशा ज्ञान परीक्षण (Direction Sense Test)
  8. अंक एवं समय क्रम परीक्षण (Number and Time Sequence Test)
  9. निगमनात्मक परीक्षण (Logical Inference Test)
  10. रक्त संबंध परीक्षण (Blood Relation Test)
  11. गणितीय चिन्हों को कृत्रिम स्वरूप प्रदान करना (Providing Artificial Forms to Mathematical Symbols)
  12. धारणा परीक्षण (Concept Test)
  13. कथन एवं तर्क (Statement and Argument)
  14. वर्गीकरण (Categorization)
  15. आलेख वेन डायग्राम (Article Venn Diagram)
  16. गणितीय संक्रियाएं (Mathematical Operations)
  17. बैठक परीक्षण (Sitting Arrangement Test)
  18. आंकड़ों की पर्याप्तता (Adequacy of Numbers)
  19. इनपुट आउटपुट पासवर्ड (कंप्यूटर से संबंधित) (Input Output Password (Computer-related))
  20. संख्या एवं अवधि निर्धारण (Number and Distance Determination)
  21. कैलेंडर (Calendar)
  22. कथन निष्कर्ष एवं निर्णय (Statement Conclusion and Decision)
  23. न्याय निगमन (Logical Deduction)
  24. पहली परीक्षण (First Test)
  25. समस्या समाधान (Problem Solving)
  26. सामाजिक बुद्धि नैतिक आचार विचार (Social Intelligence Moral Behavior)
  27. शब्द निर्माण (Word Formation)
  28. लिपिकीय अभी क्षमता (Clerical Skill)

Apply ONLINE: Railway RRB NTPC Notification 2024 OUT, Eligibility, Age Limit

Paper-II

1. सामान्य जागरूकता (General Awareness )- 75Q, 75Marks

Subject: History

प्राचीन भारतीय इतिहास(Ancient History)

प्राचीन भारतीय इतिहास के विभिन्‍न स्रोत:

सिन्धु घाटी सभ्यता – नामकरण, सामाजिक व आर्थिक स्थिति तथा नगर निर्माण योजना।

वैदिक सभ्यता – पूर्व वैदिक कालीन साहित्यिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं धार्मिक स्थिति।

उत्तर वैदिक काल – साहित्यिक, सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक व राजनीतिक जीवन।

जैन व बौद्ध धर्म – स्थापना, शिक्षाएँ व विस्तार।

मौर्यकाल – मौर्यवंश की स्थापना, चन्द्रगुप्त मौर्य, अशोक व उसका धम्म, मौर्यकालीन प्रशासन, समाज व कला।

उत्तर मौर्य काल – पारसी, यूनानी, शक व कुषाण संपर्क तथा उसके सांस्कृतिक प्रभाव, शुंग व आंध्र सातवाहन वंश।

गुप्त साम्राज्य – गुप्तकालीन शासक, प्रशासन, समाज, कला, साहित्य, विज्ञान व संस्कृति।

उत्तर गुप्त काल – हर्षवर्धन, राजपूत शासक, त्रिपक्षीय संघर्ष, चोल, चालुक्य एवं पल्‍लव साम्राज्य, 600-200 के मध्य भारतीय सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास एवं अन्य पहलू, विदेशी यात्रियों का आगमन एवं उनका विवरण।

अरब व तुर्की आक्रमण – इस्लाम की स्थापना, मुहम्मद बिन कासिम, महमूद गजनवी व गौरी के आक्रमण।

मध्यकालीन भारतीय इतिहास (Medival History):

दिल्ली सल्तनत – गुलाम, खिलजी, तुगलक, सैयद व लोदी वंश की स्थापना, प्रशासन, समाज, साहित्य, कला व स्थापत्य, आर्थिक नीति, साम्राज्य विस्तार व अन्य नीतियाँ।

भक्ति आन्दोलन व सूफी आन्दोलन – मुख्य संत व उनके प्रभाव।

बहमनी व विजयनगर राज्य – मुख्य शासक व उनकी उपलब्धियाँ, साहित्य, कला एवं संस्कृति।
मुगल काल – मुगल शासक व शेरशाह सूरी, मुगल प्रशासन व नीतियाँ: मनसबदारी व्यवस्था, धार्मिक व राजपूत नीति, कला, साहित्य व स्थापत्य, शेरशाह सूरी का प्रशासन।

मराठा व सिख- मराठों का उदय एवं इनके मुगलों से सम्बन्ध, सिख गुरु व इनके मुगलों के साथ सम्बन्ध ।

आधुनिक काल (Modern History):

यूरोपियों का भारत में आगमन- पुर्तगाली, डच, इंगलिश एवं फ्रांसीसी यात्रियों /व्यापारियों का आगमन।

ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी -(।757-858)- भारत में साम्राज्य विस्तार, आर्थिक नीति व उसके अभाव, प्रशासनिक नीतियाँ, गवर्नर व गवर्नर जनरल, चार्टर एक्ट व अन्य एक्ट, सामाजिक सुधार एवं किसान तथा जनजाति आन्दोलन।

ब्रिटिश शासन (1858-1947)

1857 का विद्रोह- कारण, प्रकृति, मुख्य घटनाएँ तथा प्रभाव।

वायसराय व उनकी नीतियाँ।

भारत में सामाजिक व धार्मिक सुधार आन्दोलन, किसान तथा जनजाति आन्दोलन

भारत में राष्ट्रवाद का विकास –

भारतीय राष्ट्रवाद के विकास के कारण।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना; उदारवादी व अतिवादी दल।

लार्ड कर्जन व उसकी नीतियां।

बंगाल का विभाजन, स्वदेशी आन्दोलन, मुस्लिम लीग की स्थापना, सूरत अधिवेशन एवं कांग्रेस का विभाजन (907), मार्ले मिन्‍्टो सुघार (1909)।

प्रथम विश्वयुद्ध और राष्ट्रीय आन्दोलन – होमरूल आन्दोलन, लखनऊ समझौता (/96), गांधीजी के क्रियाकलाप तथा नीतियां: चम्पारण, खेड़ा तथा अहमदाबाद मिल आन्दोलन, भारत एवं विदेश में क्रांतिकारी आंदोलन, भारत सरकार अधिनियम (१99), रॉलेट अधिनियम (/979), जलियाँवाला बाग नरसंहार (3 अप्रैल 99), खिलाफत आंदोलन, असहयोग आंदोलन, चौराचौरी की घटना, स्वराज
पार्टी, साइमन कमीशन, नेहरू रिपोर्ट, जिन्‍ना के १4 सूत्र, कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, प्रथम गोलमेज सम्मेलन, गांधी इरविन समझौता, द्वितीय व तृतीय गोलमेज सम्मेलन, ‘कम्युनल अवार्ड व पूना समझौता।

भारत सरकार अधिनियम (1935)– पाकिस्तान की मांग, क्रिप्स मिशन, भारत छोड़ों आन्दोलन, कैबिनेट मिशन, आजाद हिन्द फौज, अन्तरिम सरकार, माउन्टबेटेन योजना, भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम (1947), भारत का विभाजन तथा संवैधानिक विकास, आजादी के बाद के भारत की मुख्य घटनाएँ।

विश्व का इतिहास (World History)-

यूरोप में पुनर्जागरण व उससे सम्बन्धित मुख्य साहित्यकारों, कलाकारों व वैज्ञानिकों का योगदान। ब्रिटेन के राजवंश- हेनरी अष्टम्‌. एलिजाबेथ, जेम्स द्वितीय तथा विक्टोरिया के समय की मुख्य घटनाएँ।

फ़्रांसिसी क्रांति।

अमेरिका का स्वतंत्रता संग्राम।

रूसी क्रान्ति।

अथम व द्वितीय विश्व युद्धों के मुख्य कारण एवं परिणाम।

Subject: Geography (भूगोल )

भारत एवं विश्व भूगोल (India & World Geography)

विश्व का भूगोल (World Geography) – विविध शाखाएं, सौर मण्डल की उत्पत्ति, अक्षांश देशान्तर, समय, पृथ्वी की उत्पत्ति के प्रमुख सिद्धान्त, पृथ्वी की गतियाँ, परिभ्रमण, ग्रहण, महाद्वीपों एवं महासागरों की उत्पत्ति, उच्चावच्च, पर्वत, पठार, मैदान, झील, चट्टान, प्रवाह तन्‍्त्र, जलमण्डलः समुद्री लवणता, समुद्री धाराएं, ज्वार भाटा, वायुमण्डलः वायुमण्डल की परतें, संरचना, तापमान, हवाएं, चक्रवात, आर्द्रता, कृषि, पशुपालन, उर्जा एवं खनिज संसाधन, उद्योग, जनसंख्या, प्रवास, प्रजातियां एवं जनजातियां, परिवहन, वैश्विक तापन, व्यापार क्षेत्रीय आर्थिक समूह), अन्तर्राष्ट्रीय सीमा रेखाएं, विकसित एवं विकासशील देश, जनसंख्या स्थानान्तरण (वैश्विक)।

भारत का भूगोल (Geography of India) :- भौगोलिक परिचय, उच्चावच्च एवं संरचना, जलवायु प्रवाह प्रणाली, प्राकृतिक वनस्पति, पशुपालन, मिट्टी एवं जल संसाधन, सिंचाई, बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना, कृषि: फसलें, हरित एवं श्वेत क्रांति, खनिज, ऊर्जा संसाधन, जनसंख्या एवं नगरीकरण, साक्षरता, जनजाति, प्रवास, परिवहन, संचार, विदेश व्यापार, अधिवास, नगरीय एवं ग्रामीण, प्रतिरूप एवं आकारिकी, पर्यावरणीय संकट: वायु, जल, मृदा एवं ध्वनि प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन: कारण एवं प्रभाव।

Subject: Political Science(राजनीति विज्ञान)

  • (1) भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
    • (क) संवैधानिक सभा एवं भारतीय संविधान : संविधान का दर्शन, प्रस्तावना एवं भारतीय संविधान की विशेषता-
      • लोकतान्त्रिक व्यवस्था
      • गणतान्त्रिक व्यवस्था,
      • सर्व धर्म समभाव की अवधारणा,
      • सहयोगी संघवाद।
    • (ख) मौलिक अधिकारों की अवधारणा
    • समानता- स्वतंत्रता- धार्मिक स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध मूल अधिकार-संवैधानिक उपचारों की व्यवस्था व उसका महत्व।
  • (ग) मौलिक कर्तव्य
    • नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों का महत्त्व, समाजिक सहकार व वैज्ञानिक सोच का विकास,
    • पर्यावरण-संरक्षण, नारी की गरिमा का सम्मान, बचपन का संरक्षण, राष्ट्रीय एकता व अखंडता।
  • (घ) नीति निदेशक तत्व ( आधारभूत अवधारणाएँ)-
    • उदारवादी, गाँधीवादी, समाजवादी तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शांतिपूर्ण सहअस्तित्व की अवधारणा।
  • भारतीय संसद-राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राज्यसभा, लोकसभा, विधि-निर्माण प्रक्रिया, अध्यादेश, आपातकालीन स्थिति में संसदीय व्यवस्था पर प्रभाव, प्रधानमंत्री, मन्त्रिपरिषद्‌ू-अधिकार व शक्तियाँ, प्रधानमंत्री व मन्त्रिपरिषद्‌ पर संसदीय नियन्त्रण।
  • भारत का सर्वोच्च न्यायालय-गठन, कार्यप्रणाली शक्तियाँ, न्‍्यायापालिका की स्वतंत्रता, महाभियोग की प्रक्रिया, न्यायिक पुनरावलोकन।

नागरिकता- भारत की नागरिकता प्राप्त करने की दशाएँ, नागरिकता का लोप होने की दशाएँ।

राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दल- राष्ट्रीय दल का स्तर प्राप्त होने की दशाएँ, क्षेत्रीय दल की विशेषताएँ, क्षेत्रीय दल का महत्व एवं भूमिका

भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग सम्बन्धी प्रावधान, आरक्षण
की समस्या, आरक्षण की उपयोगिता, आरक्षण के प्रावधानों की कमियाँ।

पंचायती राज (स्थानीय स्वशासन)
शहरी स्थानीय स्वशासन- नगर निगम, नगरपालिका।

ग्रामीण स्थानीय स्वशासन
त्रिस्तरीय ग्रामीण स्वशासन की संरचना, कार्य-प्रणाली एवं लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण।

उत्तराखण्ड का पंचायतराज अधिनियम
सूचना का अधिकार अधिनियम (2005)
2) अन्तर्राष्ट्रीय संगठन

संयुक्त राष्ट्र संघ- संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना, संयुक्त राष्ट्र संघ के उद्देश्य, महासभा, सुरक्षा परिषद, अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय, संयुक्त राष्ट्र संघ की शक्तियाँ, विश्व शान्ति स्थापित करने में संयुक्त राष्ट्र संघ की भूमिका।

पर्यावरण- वैश्विक-तापन की समस्या, निदान एवं समाधान हेतु प्रयास, प्रदूषण की समस्या, निदान एवं समाधान हेतु प्रयास।

मानवाधिकार
मानवाधिकारों की सार्वजनिक घोषणा,
मानवाधिकारों के उल्लंघन को रोकने हेतु संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रयास।

Subject: Economics (अर्थशास्त्र )

भारतीय अर्थव्यवस्था: भारतीय अर्थव्यवस्था की विशेषतायें, जनांकिकीय प्रवृत्तियाँ, भारतीय कृषि : विशेषतायें, उत्पादन, उत्पादकता एवं विपणन, निर्यात, कृषि सुधार-भूमि सुधार, हरित क्रांति। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, जैविक कृषि, खाद्य सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं प्रबन्धन, खाद्य सुरक्षा एक्ट। औद्योगिक विकास एवं विनिर्माण गतिविधियां– औद्योगिक नीति, औद्योगिक उत्पादन एवं व्यापार, मेक इन इण्डिया, स्टार्ट अप इण्डिया, पी0एम०गतिशक्ति, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग-प्रगति एवं चुनौतियां, नई एम0एस0एम0ई0 नीति। सेवा क्षेत्र की प्रगति। नीति आयोग, मुद्रा एवं वित-मुद्रा योजना, जन धन योजना। नई आर्थिक नीति, आर्थिक सुधार कार्यक्रम, गरीबी निवारण एवं रोजगार सृजन कार्यक्रम, सामाजिक विकास-शिक्षा, स्वास्थ्य एवं मानव विकास-समग्र शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत। सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम एवं योजनायें-उज्ज्वला योजना, एम0जी0नरेगा, डिजिटल इण्डिया, स्मार्ट सिटी मिशन, नमामि गंगे, कौशल विकास योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामाण आजीविका मिशन। भारतीय संघीय व्यवस्था एवं कर प्रणाली, भारत का विदेशी व्यापार-प्रवृति एवं दिशा, भुगतान संतुलन। विश्व व्यापार संगठन-भारत
एवं विश्व व्यापार संगठन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, सतत्‌ विकास-सतत्‌ विकास लक्ष्य 2030।

Subject -राज्य, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय महत्तत की समसामयिक घटनायें।

विश्व के देश, महाद्वीप, प्रमुख अंतरिक्ष घटनाक्रम, विश्व के धर्म, विश्व के आश्चर्य, भारतीय राज्य, भारत,/विश्व की प्रमुख पुस्तकें एवं लेखक, प्रमुख वैज्ञानिक खोजें, प्रसिद्ध वैज्ञानिक, प्रमुख पुरस्कार, भारतीय रक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वैज्ञानिक तथा तकनीकी विकास, कम्प्यूटर साक्षरता, सामान्य विज्ञान एवं तकनीकी ज्ञान, शिक्षा, राष्ट्रीय प्रतीक, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, प्रमुख चोटियां, प्रमुख दर्रे,
प्रमुख सागर – महासागर, विश्व के प्रमुख मानव अधिकार एवं कल्याण संगठन, भारत की प्रमुख भाषायें, विश्व धरोहर स्थल, प्रमुख समाचार पत्र, महत्त्वपूर्ण तिथियां, खेल परिदृश्य; प्रमुख खेल एवं सम्बन्धित शब्दावली, सम्मेलन / प्रदर्शनी / कान्फ्रेंस, प्रमुख रिर्पोट और राजनीतिक घटनाक्रम।

Subject- उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियाँ

1. उत्तराखण्ड का भौगोलिक परिचयः- स्थिति एवं विस्तार, पर्वत, चोटियां, हिसनद, जलवायु, प्राकृतिक संसाधन, वन संसाधन, मृदा संसाधन, जनसंख्या-संरचना एवं प्रारूप।

2. उत्तराखण्ड का इतिहास – ब्रिटिश काल से पूर्व एवं स्वतत्त्रता के उपरान्त प्रमुख राजवंश यथा- कत्युरी शाशन, चन्द्र शाशन गोरखा, पंवार एवं ब्रिटिश शासन इत्यादि, स्वतन्त्रता संग्राम में उत्तराखण्ड की सड़क, डोला पालकी इत्यादि, स्वतन्त्रता के उपरान्त उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के विविध पक्ष. पृथक उत्तराखण्ड ‘एतिहासिक एवं राजनैतिक घटनाक्रम।

3. उत्तराखण्ड जलस्त्रोत , मुख्य नदियां, परम्परागत जल स्त्रोत यथा नौला, धारा, पोखर, चाल-ः गाड़-गधेरा.सिंचाई के परम्परागत साधन यथा गूल, नहर. नलकूप, हैण्डपम्प एवं विविध सिंचाई योजनायें. नदी घाटी परियोजनाएं ,उत्तराखण्ड में वर्षा आधारित कृषि की वर्तमान समस्‍यायें ।

4. उत्तराखण्ड की अर्थव्यवस्थाः- राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जी0एस०डीएपी0) एवं क्षेत्रवार विवरण, प्रति व्यक्ति आय. कृषि, प्रमुख फसलें एवं उत्पादन तथा उत्पादकता, जैविक एवं व्यावसायिक, कृषिगत समस्‍यायें, उद्यान, पुष्प, सब्जी, जड़ीबूटी पशुपालन, मछली पालन इत्यादि लघु व कुटीर उद्योगों की वर्तमान दशा यथा ऊन, काष्ट, लौह. ताम्र उद्योग इत्यादि, नई एमएएसएएमाई0 नीति उत्तराखण्ड में औद्योगिक एवं सेवा क्षेत्र की प्रगति. रोजगार की प्रवृत्तियां, पलायन की समस्या।

5. उत्तराखष्ड का सांस्कृतिक पक्ष :- परंपरायें, रहत-सहन, रीति-रिवाज माषा-बोली, लोक गीत. लोक नृत्य, लोक शिल्प, लोक कला, लोक साहित्य, लोक संगीत, उत्तराखण्ड के प्रमुख मेले, पर्व एवं त्यौहार.

6. उत्तराखण्ड की सामाजिक व्यवस्था एवं जनांकिकी, उत्तराखण्ड में जमींदारी उन्मूलन एवं भूमि ‘एवं रैयतवाडी, राजस्व पुलिस व्यवस्था।

7. उत्तराखण्ड में शिक्षा:-सामान्य शिक्षा, नई शिक्षा नीति, तकनीकी शिक्षा स्वास्थ्य, शिक्षा की दशाएँ एवं तत्सम्बन्धित समस्‍यायें

8. उत्तराखण्ड में पर्यटन :- धार्मिक एवं सांस्कृतिक यात्राएँ यथा चार धाम यात्रा, नन्‍्दा राजजात, आध्यात्मिक यात्राएँ इत्यादि, प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल, साहसिक पर्यटन यथा पर्वतारोहण, राफिटंग, ट्रेकिगं इत्यादि, रेल, वायु तथा सड़क परिवहन, रोपवेज एवं तत्सम्बन्धित समस्‍यायें ।

9. उत्तराखण्ड में पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीय दशायें, जल एवं वायु प्रदूषण, निर्वनीकरण, वनाग्निबाढ़, सूखा तथा अन्य प्राकृतिक आपदायें एवं पारिस्थितिकीय दशाएँ, आपदा प्रबन्धन, पर्यावरणीय संतुलन एवं सतत्‌ विकास।

10. राज्य की सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था व महत्वपूर्ण योजनायें / पहलें

11. उत्तराखंड में जैव विविधता, जैव विविधता पार्क, राष्ट्रीय उद्यान, राष्ट्री अभ्यारण्य एवं वन्य जीव विहार।
12. राज्य द्वारा जारी सांख्यिकीय आकड़े तथा उससे संबंधित विषय.

Subject: Fundamentals of Computers

Unit 1: Basic Concepts: Introduction to Computers, Classification and Generations of computers; Block Diagram of Computer, Hardware, Software, Firmware, Input devices, Memory and Storage Devices, Central Processing Unit, Output devices and Computer Ports, Software: System software and Application Software, Concept of Algorithm and Flowchart, Generations of Programming Languages,

Unit 2: Operating System, Concept of Operating System, Operating System: Open and Proprietary, Versions of
Windows, Features of Windows Operating System, Windows Desktop, Booting, Shut Down and Standby options, Start Menu, Keyboard Shortcuts; Application Management using Control Panel, Installing and Uninstalling a software; System Tools; Disk Clean up, Disk Fragmentation, Working with Windows Explorer, Basics of Linux.


Unit 3: Software Packages Word Processing: Word processing concepts, Working with word document: Opening, Closing and saving options, Editing text, Find and replace text, Language checking and thesauruses, Formatting, spell check, Autocorrect, Auto text Bullets and numbering, Paragraph Formatting, Indent, Page Formatting; Header and footer; Tables: Inserting and importing of tables, filling and formatting a table; Pictures and Video; Mail Merge; Printing documents; Keyboard Shortcuts Spreadsheet: Spreadsheet concepts, Managing worksheets, Formatting of Worksheets and Cells, Entering data, Editing; Printing a worksheet; Organizing Charts and graphs; Formulas and Functions: Handling operators in formula; generally used Spreadsheet functions: Mathematical, Statistical, Financial, Logical, Date and Times; Keyboard Shortcuts
Presentation Software: Introduction and creation of the presentation, Use of Templates; Adding new slide, Navigating across slides, Use of Master Slide, slide show, Saving and Opening of presentation, Text formatting options, Copy, Move, Delete slides, Applying designs, Using Animations, Slide Transitions, Insert clip art, Insert sound/movies, Viewing the presentation; Taking printout of presentation/Handouts; Keyboard Shortcuts,

Unit 4: Working with Internet Basics of Computer Network and Internet, Working with Internet, ISP, Web Browsers, World Wide Web (WWW), Uniform Resource Locator (URL) and Domain Names, Uses of Internet,
Concept of Search Engines, IP Address, Applications of Internet, Chatting, Video Conferencing, Email: Manage an E-mail Account, E-mail Address, configure E-mail Account, log to an E-mail, Sending and Receiving e-mails, sending files as attachments, Address Book; Uploading/ Downloading Files, Net Etiquettes. Social Impact of ICT in Education, health care and Governance

Unit 5: Cyber Security Virus, Worms, Trojan and Anti-Virus software, Spyware, Malware, Spams, Data Backup and Recovery Tools, Indian IT ACT, Types of Cyber Crime, firewall, Cookies, Hackers and Crackers, Cyber Security Techniques: Authentication, Encryption, Digital Signatures, Anti-Virus, Firewall, Steganography.

2. गणितीय क्षमता (Math)- 75Q, 75Marks

Level of Exam- High school level

  • लघुत्तम समापवर्त्य (000) और महत्तम समापवर्त्य (प्रटा) प्रश्न
  • घातांक एवं करणी
  • द्विघात समीकरण
  • संख्याओं पर आधारित प्रश्न
  • घड़ियां
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • समय और दूरी
  • आयु संबंधी प्रश्न
  • प्रतिशत
  • लाभ और हानि
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • नल एवं टंकी
  • नाव और धारा
  • मिश्रण और पृथ्थीकरण
  • समय और कार्य
  • ऊंचाई और दूरी
  • त्रिकोणमिति के बुनियादी प्रश्नक्षेत्रमिति और क्षेत्रफल : त्रिमुज, आयत, वर्ग, समांतर चतुर्भुज, समचतुर्भुज, समलम्ब और वृत्त
  • आयतन: घन, घनाभ, बेलन और गोला
  • प्रायिकतामाध्यिका , माध्य और बहुलक

Download Syllabus: PDF

Official Website: UKPSC

Leave a Comment