RSMSSB Stenographer and PA Syllabus 2024 and Exam Pattern

RSMSSB Stenographer and PA Syllabus 2024: The Rajasthan Staff selection board has released the official notification for the recruitment of Stenographer and Personal Assistant in Rajasthan. जो भी अभ्यर्थी राजस्थान पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर की तैयारी करना चाह रहे हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होने वाली है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान पर्सनल असिस्टेंट और स्टेनोग्राफर की संपूर्ण डिटेल में सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न के बारे में बताएंगे और कैसे आप अपनी तैयारी को अच्छी बना सकते हैं उन सभी बिंदुओं पर हम चर्चा करेंगे अतः यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा आप इसे ध्यान से पढ़े.

RSMSSB Stenographer and PA Syllabus 2024

Overview of RSMSSB Stenographer and PA Syllabus 2024

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Post NameStenographer and Personal Assistant Grade-II
Advt No.07/2024
Vacancies474
Pay ScaleLevel-10
Job LocationRajasthan
CategorySyllabus
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

Important Dates

RSMSSB Stenographer and PA Recruitment 2024 के ऑनलाइन फॉर्म 29 फरवरी 2024 से 29 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे.

Age Limit

RSMSSB Stenographer and PA Recruitment 2024 भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है आपको बता दें आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी.

  • Minimum Age: 18 years
  • Max. Age: 40 years
  • The cutoff date for the calculation of the age limit is 01.01.2025
  • The age relaxation will be given as per the rules.

Qualification & Vacancy Details

Post NameVacancyQualification
Stenographer19412th Pass + Steno + Computer Course
Personal Assistant Grade-II28012th Pass + Steno + Computer Course
For more details read notification

Selection Process

Rajasthan RSSB Stenographer and PA Syllabus 2024 भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस नीचे दिया गया है जिसमें सबसे पहले रिटन एग्जाम होगा उसके बाद आपका स्किल टेस्ट स्टेनो टेस्ट या टाइपिंग आयोजित होगा जो अभ्यर्थी फाइनल मेरिट में पास हो जाएंगे उनके लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन मेडिकल एग्जामिनेशन और जॉइनिंग का प्रोसेस होगा.

  • Stage-1: Written Exam
  • Stage-2: Steno test/typing
  • Stage-3: Document Verification
  • Stage-4: Medical Examination

Exam Pattern for RSMSSB PA and Stenographer

राजस्थान पर्सनल असिस्टेंट तथा स्टेनोग्राफर की भर्ती परीक्षा के लिए दो पेपर होंगे पहला पेपर सामान्य ज्ञान दैनिक विज्ञान तथा राजस्थान का सामान्य ज्ञान से संबंधित होगा जिसमें समय कुल 3 घंटे का होगा तथा कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.

दूसरा पेपर सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी का होगा जिसके लिए भी कल समय 3 घंटे का होगा तथा कुल प्रश्न 150 होंगे और कुल अंक भी 100 होंगे.

चरण -I:

प्रश्न पत्रविषयपरीक्षा की अवधिअंक
1.सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान3 घंटे50
राजस्थान का सामान्य ज्ञान50
2 .सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी3 घंटे100

चरण -II:

प्रश्न पत्रविषयपरीक्षा की अवधिअंक
1.अंग्रेजी आशुलिपिक परीक्षण (परीक्षण 100 शब्द प्रति मिनट का श्रुतिलेख होगा)10 मिनट100
श्रुतिलेख गद्यांश का कम्प्यूटर पर अंग्रेजी में प्रतिलेखन और
टंकण
60 मिनट
2.हिन्दी आशुलिपिक परीक्षण (परीक्षण 100 शब्द प्रति मिनट के श्रुतिलेख का होगा)10 मिनट100
श्रुतिलेख गद्यांश का कम्प्यूटर पर हिन्दी में प्रतिलेखन और
टंकण
70 मिनट

Paper-I Detailed Syllabus for Rajasthan PA and Stenographer Recruitment

Pattern of Question Papers:

  1. Objective Type Question Paper.
  2. Maximum Marks: 100
  3. Number of Questions: 150
  4. Duration of Paper: Three Hours.
  5. All Questions carry equal marks.
  6. There will be No Negative Marking.

सामान्य ज्ञान और दैनिक विज्ञान

  1. राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे: समसामयिक घटनाएँ एवं तथ्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख संगठन एवं संस्थाएँ
  2. भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन: भारत की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन, वन्यजीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्रमुख उद्योग एवं आर्थिक विकास
  3. तत्व, यौगिक एवं मिश्रण
  4. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
  5. घातु एवं अघातु
  6. अम्ल, क्षार एवं लवण, ब्लीचिंग पाउडर, खाने का सोडा, प्लास्टर ऑफ पेरिस, साबुन एवं अपमार्जक
  7. प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम, लेंस के प्रकार, मानव आँख
  8. विद्युत्त घारा, ओम का नियम, विद्युत विभव, विद्युत धारा का तापीय प्रभाव, विद्युत मोटर
  9. मानव मस्तिष्क, हार्मोन, मानव रोग कारण एवं निवारण
  10. जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व
  11. बायों मास, ऊर्जा के विभिन्‍न स्त्रोत, पारिस्थितिक तन्त्र, मेन्डेल के आनुवंशिता के नियम, गुणसूत्र

राजस्थान का सामान्य ज्ञान:

  1. राजस्थान का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन : राजस्थान की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन-खनिज, वन, जल, पशु, जीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण
  2. राजस्थान में कृषि एवं सामाजिक-आर्थिक विकास : राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, लघु उद्योग, हस्तशिल्प, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्‍न आर्थिक-सामाजिक योजनाएं एवं कार्यकम, प्रमुख उद्योग, ऊर्जा के विभिन्‍न स्त्रोत, राजस्थान की जनसंख्या (2011), पंचायती राज एवं उनकी भूमिका |
  3. राजस्थान का इतिहास : प्राचीन सभ्यताएँ, मध्यकालीन राजस्थान के उज्ज्वल पक्ष, राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संघियाँ, ।857 एवं राजस्थान, किसान एवं जनजाति आन्दोलन, प्रजामण्डल आन्दोलन, एकीकृत राजस्थान, महिलाओं की राजनीतिक चेतना के विकास में भूमिका
  4. राजस्थान की संस्कृति एवं विरासत : राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल, लोक साहित्य, लोक कला, लोक नाट्य, लोक देवी-देवता, लोक संगीत, लोक वाद्य, लोक नृत्य, मेले, त्योहार, रीति-रिवाज, आभूषण, मध्यकालीन राजस्थान में जल संसाधन, राजस्थान के प्रमुख किले, मन्दिर एवं हवेलियाँ, सन्त एवं सूफी सन्त, राजस्थान की चित्र शैलियाँ, पर्यटन, विरासत संरक्षण के उपाय

Paper-II General Hindi & English

Pattern of Question Paper:

  • Objective Type Question Paper.
  • Maximum Marks: 100
  • Number of Question: 150 (75 Question General Hindi & 75 Question General English)
  • Duration of Paper: Three Hours.
  • All Questions carry equal marks.
  • There will be No Negative Marking.

सामान्य हिन्दी

  1. संधि और संधि विच्छेद
  2. समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह।
  3. उपसर्ग एवं प्रत्यय
  4. विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द
  5. विराम चिन्ह
  6. ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण
  7. पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)
  8. शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण)
  9. वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण)
  10. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ।
  11. पत्र एवं उसके प्रकार – कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष संदर्भ में।

General English

  • Use of Articles and Determiners.
  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice : Active and Passive.
  • Narration : Direct and Indirect.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Ordinary/Common English Sentences into Hindi and vice-versa.
  • Synonyms and Antonyms.
  • Comprehension of a given passage.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindj Versions).
  • Letter writing : Official, Demi Official, Circulars and Notices.
  • Note : Questions on letter writing will also be objective regarding the structure of a letter.

Official Website: RSMSSB Rajasthan

Apply Online: RSMSSB Stenographer and PA Recruitment 2024 Apply Online for 474 Posts

Leave a Comment