RPF SI (Sub Inspector) Recruitment 2024 Notification (OUT), Apply Online

RPF SI Recruitment 2024: The Railway Protection Force has Released the Short Notice for the Recruitment of Sub-inspector in RPF. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स आफ में सब इंस्पेक्टर के लिए और नोटिस जारी कर दिया है और जल्दी इसका विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा हम आज इस पोस्ट में आपको बताएंगे यदि आप तैयारी करना चाहते हैं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स आफ सब इंस्पेक्टर की तो आपको अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि आरपीएफ एसआई की कट ऑफ बहुत हाई जाती है हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे योग्यता, एज लिमिट, कैसे ऑनलाइन फॉर्म भरे आरपीएफ एसआई का एग्जाम पैटर्न क्या है सिलेबस क्या है फिजिकल कैसे होता है यह सभी जानकारी आज की इस पोस्ट में हम आपको देंगे.

RPF SI Recruitment 2024
Post Name Sub Inspector (SI)
Organization RPF 01/2024
Vacancies 452
Selection Process CBT, PET & PST
Application Form 15 April 2024
Job LocationAll India
Official Website rpf.indianrailways.gov.in/

RPF SI Vacancy 2024 के लिए शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है जैसे ही इसका विस्तृत नोटिफिकेशन आता है हम आपको फॉर्म कब शुरू होंगे कब उसकी अंतिम तिथि होगी सभी जानकारी आपको दे दी जाएगी तथा आप समय-समय पर वेबसाइट का अवलोकन करते रहें ताकि आपको समय पर जानकारी मिलती रहे और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर ले ताकि आपको कोई भी गवर्नमेंट जॉब से रिलेटेड नोटिफिकेशन ना चुके.

Apply start15 April 2024
Apply Last Date14 May 2024
Exam DateNotify Later
Admit CardNotify Later
Gen/ OBC/ EWSRs. 500/-
SC/ ST/ PWD/ ESM/ FemaleRs. 250/-
Mode of PaymentCredit/debit card/Netbanking/UPI

Raiway Protection Force (RPF) SI Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष है. आयु में छुट आरक्षित वर्गों को भारत सरकार के नियमानुसार दी जाएगी.

  • Minimum Age: 20 years
  • Max. Age: 28 years
  • The cutoff date for the calculation of the age limit is 01.07.2024
  • The age relaxation will be given as per the rules.

आपको बता दें आरपीएफ सब इंस्पेक्टर SI भर्ती परीक्षा 2024 के लिए कुल वैकेंसी 250 है तथा इसके लिए योग्यता Graduation रखी गई है जो अभ्यर्थी दसवीं पास और उसके समकक्ष है वह इस फॉर्म को भर सकते हैं और अपना करियर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में बना सकते हैं.

Post NameVacancyQualification
SI452Candidates must possess a Bachelor’s degree from
a recognized university.
  1. Computer-Based Test (CBT): Candidates need to appear for a computer-based test for subjects such as General Awareness, Arithmetic, General Intelligence, and Reasoning.
  2. Physical Efficiency Test (PET) and Physical Measurement Test (PMT): Qualified candidates from the CBT need to undergo PET, which includes physical tasks like running, long jump, and high jump. PMT ensures that candidates meet the prescribed physical standards.
  3. Document Verification
  4. Medical Examination
  5. Final Merit List

RPF SI Recruitment 2024 के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाएगी जो बहुविकल्पीय (MCQ) होगी तथा वह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा तथा उसे परीक्षा के लिए कुल 120 MCQ पूछे जाएंगे जिनकी समय अवधि 90 मिनट होगी आपको बता दें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा तथा गलत उत्तर के लिए एक 1/3 Marks काटा जाएगा.

AspectDetails
Duration90 minutes (1 hour 30 minutes)
Number of Questions120
Marking Scheme1 mark for each correct answer
Negative Marking1/3rd mark
SubjectsGeneral Awareness, Arithmetic, General Intelligence, and Reasoning

RPF SI Vacancy 2024 मैं अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट भी होगा फिजिकल टेस्ट के लिए आपको बता दें पुरुष और महिला अभ्यर्थी दोनों के लिए अलग-अलग फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट होगा पुरुष अभ्यर्थियों के लिए रनिंग 1600 मीटर की होगी इसके लिए निर्धारित समय 6 मिनट 30 सेकंड दिया जाएगा. महिला अभ्यर्थियों के लिए रनिंग का समय 4 मिनट दिया जाएगा और 800 मीटर की रनिंग करवाई जाएगी.

जो अभ्यर्थी रनिंग या दौड़ में पास हो जाएंगे उनको लॉन्ग जंप के लिए बुलाया जाएगा तुरंत और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 12 फुट का लॉन्ग जंप है तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 9 फीट का लॉन्ग जंप है.

आरपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लोग जब मैं भी पास हो जाएंगे उनको तुरंत हाई जंप या ऊंची कूद के लिए बुलाया जाएगा ऊंची कूद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 3 फीट 9 इंच है तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए यह 3 फिट है जो अभ्यर्थी यह फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट पास कर देंगे उनको फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट या पीएमटी के लिए आगे बढ़ाया जाएगा. पीएमटी में

हाइट और चेस्ट नापी जाती है आपको बता दे चेस्ट केवल पुरुष अभ्यर्थियों की नापी जाएगी, हाइट चेस्ट के बारे में नीचे दिया गया है.

Physical Efficiency Test (PET):

  • Sub-Inspector:
    • Running: 1600 meters run:
      • Male: 6 min 30 sec
    • Running: 800 meters run:
      • Female: 4 min
    • Long Jump:
      • Male: 12 feet
      • Female: 9 feet
    • High Jump:
      • Male: 3 feet 9 inches
      • Female: 3 feet

Physical Measurement Test (PMT) for RPF SI

  • Height:
    • UR/OBC: 165 cm
    • SC/ST: 160 cm
    • For Other specified categories: 163 cm
  • Chest (Only for male):
    • UR/OBC: 80 cm (with a minimum expansion of 85 cm)
    • SC/ST: 76.2 cm (with a minimum expansion of 81.2 cm)
  • सबसे पहले अपनी योग्यता जांच में और उसका विस्तृत नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ ले जो हम नीचे इंर्पोटेंट लिंक में देंगे
  • योग्यता जचने के बाद ऑफिशल वेबसाइट पर अप्लाई नो पर जाए और अपना रजिस्ट्रेशन ऑफिशल वेबसाइट पर करें
  • अपनी जन्मतिथि नाम क्वालिफिकेशन नवीनतम फोटोग्राफ और सिग्नेचर को अपलोड कर दें
  • अपने कन्वेनिएंट मेथड से परीक्षा शुल्क ऑनलाइन पे करें
  • फॉर्म भर जाने के बाद फाइनल सबमिट करके इसका एक प्रिंट आउट ले ले और उसे एक सेफ जगह पर रख दें क्योंकि वह बाद में भी काम आएगा.
Apply OnlineUpdate soon…
Short NoticeShort Notice
RPF SI NotificationNotification
Official WebsiteRPF
Join GSResult ChannelGSResult
Important links

Also, Check: RPF Constable Recruitment 2024 Notification (OUT)

Frequently Asked Questions (FAQs)

What is the eligibility criteria for RPF SI Recruitment 2024?

Qualification – Candidates must possess a Bachelor’s degree from a recognized university.

How can I apply for RPF SI Vacancy 2024?

You can apply online through the official website of the Railway Protection Force.

What is the selection process for RPF SI Recruitment 2024?

The selection process includes a written examination (CBT), physical efficiency test, physical measurement test, document verification, and medical examination.

4 thoughts on “RPF SI (Sub Inspector) Recruitment 2024 Notification (OUT), Apply Online”

Leave a Comment