NTA Uttarakhand High Court Syllabus & Exam Pattern for Vacancy of Junior Assistant & Steno 2024

NTA Uttarakhand High Court Syllabus: The National Testing Agency(NTA) has released the latest notification for the recruitment of Junior Assistant and Stenographer posts for Uttrakhand High Court for the total vacancies 139. In this post, we are providing the Exam Pattern of NTA Uttrakhand High Court UKHC Recruitment 2024 for Jr. Assistant & Steno Recruitment 2024.

जो भी अभ्यर्थी उत्तराखंड हाई कोर्ट 2024 की भर्ती जूनियर अस्सिटेंट और स्टेनोग्राफर के लिए 139 पदों पर जो की जा रही है उसकी तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस की जानकारी देंगे जिससे अभ्यर्थी अपनी तैयारी को बहुत ही मजबूत बना सकते हैं NTA Uttarakhand High Court Syllabus आपको बता दे, किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए उसके सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को जानना अत्यंत आवश्यक होता है यदि हम एग्जाम पैटर्न और सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करते हैं तो हमारा सिलेक्शन होने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका यह दोनों निभाते हैं अतः नीचे हम यह एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की जानकारी देने जा रहे हैं अब व्यक्ति कृपया ध्यान से पढ़ें.

NTA Uttarakhand High Court Syllabus
NTA Uttarakhand High Court Syllabus

Overview of NTA Uttarakhand High Court Syllabus

Recruitment OrganizationUttarakhand High Court (UKHC), Nainital
Post NameStenographer, Junior Assistant
Advt No.01/NTA/ 2024
SalarySyllabus
Vacancies139
Job LocationUttarakhand
CategorySyallabus
Official Websitehighcourtofuttarakhand.gov.in

Important Dates

Apply Online start25 January 2024
Apply online Last Date22 February 2024
Exam Date27 March 2024
Admit CardNotify Later

Qualification & Vacancy Details of NTA Uttarakhand High Court

Post NameVacancyQualificationSalary
Junior Assistant57Graduate + TypingRs. 29200 to Rs. 92300
Stenographer/ PA82Graduate + StenoRs. 44900 to Rs. 142400
NTA Uttarakhand High Court Syllabus

Exam Pattern of NTA Uttarakhand High Court Recruitment 2024

Exam Pattern for NTA Uttarakhand High Court Recruitment 2024, NTA Uttarakhand High Court Syllabus for the post of Stenographer and Juniors Assistant given below-

  • चयन के लिए 140 अंकों की जिसमें कुल 140 प्रश्न होंगे की बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions MCQ) के साथ एक परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें कुल समय 2 घंटे 30 मिनट का दिया जाएगा. जिसमें यह विषय होंगे
    • सामान्य ज्ञान
    • सामान्य अध्ययन
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा.
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 नकारात्मक अंकन (Negative Marking) होगा.
  • परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी तथा प्रश्न पत्र की बुकलेट परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को ले जाने दी जाएगी.

Typing Test for NTA Uttrakhand High Court Junior Assistant Recruitment 2024

  • उत्तराखंड हाई कोर्ट जूनियर अस्सिटेंट भर्ती परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा की जा रही है जिसके लिए एक टाइपिंग टेस्ट होगा.
  • टंकण टाइपिंग परीक्षा अर्हकारी प्रकृति की होगी.
  • टाइपिंग टेस्ट कुल 60 अंक का होगा.
  • हिंदी में टाइपिंग की गति 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
  • तथा अंग्रेजी में टाइपिंग की गति 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

Steno & Typing Test for NTA Uttrakhand High Court Stenographer Recruitment 2024

  • उत्तराखंड हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पद पर भर्ती परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा की जा रही है जिसके लिए आशुलिपिक या स्टेनो आना अनिवार्य है और जिसका एक टेस्ट भी होगा और साथ ही टाइपिंग टेस्ट भी होगा.
  • आशुलिपि और टंकण/टाइपिंग परीक्षा अर्हकारी प्रकृति की होगी.
  • आशुलिपि और टंकण या टाइपिंग टेस्ट कुल 60 अंक का होगा
  • हिंदी में आशुलिपि/Steno 80 शब्द प्रति मिनट तथा साथ ही हिंदी में टाइपिंग 25 शब्द प्रति मिनट आना चाहिए.
  • और अंग्रेजी में आशुलिपि या स्टेनो 80 शब्द प्रति मिनट तथा साथी अंग्रेजी में टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट जो अभ्यर्थी लेकर आएंगे उनको प्राथमिकता दी जाएगी.

Detailed Syllabus of Uttarakhand High Court Syllabus for Steno & Jr. Assistant (Expected)

उत्तराखंड हाई कोर्ट स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2024 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा की जाएगी तथा दोनों का लिखित परीक्षा का सिलेबस एक समान रखा गया है जिसमें निम्न विषयों से निम्न टॉपिक पूछे जाएंगे-

  • सामान्य ज्ञान
  • सामान्य अध्ययन
  • Knowledge about Court Working in Uttrakhand
  • Uttrakhand History, Geography and Political knowledge of UK
  • Indian GK, GS.

Note: जल्द ही उत्तराखंड हाई कोर्ट का सिलेबस अपडेट किया जाएगा वेबसाइट का पर विजिट करते रहें और हमें टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें.

Also Check: Uttarakhand High Court Recruitment 2024 For Steno and Junior Assistant Apply Online

Official Website: UKHC

Leave a Comment