Delhi Police Constable Syllabus 2025 | Subjectwise | Exam Pattern

Delhi Police Constable Syllabus: Staff Selection Commission (SSC) ने Delhi Police Constable (Executive) Male/Female 2025 की भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 7565 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इस लेख में हम Delhi Police Constable 2025 Syllabus, Exam Pattern, Physical Test और Selection Process की पूरी जानकारी आसान भाषा में समझेंगे।

Delhi Police Constable Syllabus

Overview of DP Constable 2025

विवरणजानकारी
Recruitment OrganizationDelhi Police, SSC
परीक्षा का नामConstable (Executive) 2025
आवेदन तिथि22 सितंबर से 21 अक्टूबर 2025
परीक्षा मोडकंप्यूटर आधारित (CBE)
परीक्षा तिथिदिसंबर 2025 / जनवरी 2026
चयन प्रक्रियाCBT + PE&MT + मेडिकल

Selection Process for Delhi Police Constable

  1. Computer Based Test (CBE)
  2. Physical Endurance & Measurement Test (PE&MT)
  3. Document Verification & Medical Exam

Note: अंतिम मेरिट केवल CBE के अंकों के आधार पर बनेगी।

Delhi Police Constable Exam Pattern 2025

  • परीक्षा ऑनलाइन (Computer-Based) होगी, जिसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • हर सही उत्तर के लिए 1 अंक और हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • कुल समय — 90 मिनट
  • भाषा: प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।
  • लेवल: 10वीं स्तर का होगा।
भागविषयप्रश्नअंक
Part-Aसामान्य ज्ञान /
करंट अफेयर्स
5050
Part-Bरीज़निंग2525
Part-Cन्यूमेरिकल एबिलिटी1515
Part-Dकंप्यूटर बेसिक्स
(MS Word, Excel, Internet आदि)
1010
कुल100100

Delhi Police Constable Syllabus 2025, Subjectwise

1. General Knowledge / Current Affairs

इस सेक्शन में उम्मीदवार की सामान्य जागरूकता और समसामयिक घटनाओं पर ज्ञान जांचा जाएगा।

  • भारत और पड़ोसी देशों से संबंधित विषय
  • इतिहास, संस्कृति, भूगोल, अर्थव्यवस्था
  • भारतीय संविधान, राजनीति, वैज्ञानिक अनुसंधान
  • खेल, पुरस्कार, और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय घटनाएं

In English

  • India and its neighboring countries
  • History, Culture, and Geography
  • Indian Economy & Polity
  • Indian Constitution
  • Sports and Awards
  • Scientific Research & Discoveries
  • Important National and International Events

2. Reasoning (तार्किक क्षमता)

  • एनालॉजी, सीरीज,
  • क्लासिफिकेशन
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा, पजल, विजुअल मेमोरी
  • संबंध (Relationship Concepts)
  • स्पेशल ओरिएंटेशन और नॉन-वर्बल रीजनिंग

In english:

  • Analogies, Similarities & Differences
  • Spatial Visualization & Orientation
  • Visual Memory and Discrimination
  • Relationship Concepts
  • Arithmetical Reasoning
  • Figural Classification
  • Number Series (Arithmetic & Non-verbal)
  • Coding & Decoding

Also check: Delhi Police Driver Syllabus 2025 

3. Numerical Ability (संख्यात्मक क्षमता)

  • संख्या प्रणाली, दशमलव, भिन्न
  • प्रतिशत, औसत, अनुपात और समानुपात
  • लाभ-हानि, ब्याज, छूट
  • समय, कार्य, और दूरी
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)

4. Computer Fundamentals

  • वर्ड प्रोसेसिंग (MS Word)
  • स्प्रेडशीट (MS Excel – Functions, Formulas)
  • इंटरनेट, WWW, Web Browsers
  • ईमेल, सर्च इंजन, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ई-बैंकिंग
  • बेसिक कंप्यूटर टर्म्स और शॉर्टकट्स, Delhi Police Constable Syllabus

शारीरिक दक्षता एवं मापदंड (PE&MT)- Physical Test for Delhi Police

For Male Candidates –

आयुदौड़ (1600 मी.)लंबी कूदऊंची कूद
30 वर्ष तक6 मिनट14 फीट3’9”
30-40 वर्ष7 मिनट13 फीट3’6”
40 वर्ष से ऊपर8 मिनट12 फीट3’3”

ऊंचाई: न्यूनतम 170 सेमी
छाती: 81-85 सेमी (4 सेमी विस्तार के साथ)

Note: पहाड़ी क्षेत्र, ST, या दिल्ली पुलिस कर्मचारियों के पुत्रों के लिए छूट लागू।

For Female Candidates-

आयुदौड़ (1600 मी.)लंबी कूदऊंची कूद
30 वर्ष तक8 मिनट10 फीट3’
30-40 वर्ष9 मिनट9 फीट2’9”
40 वर्ष से ऊपर10 मिनट8 फीट2’6”

Height: न्यूनतम 157 सेमी

Note: पहाड़ी क्षेत्र, SC/ST और दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों की पुत्रियों के लिए छूट।

Medical Test

  • दोनों आंखों में दृष्टि 6/12 बिना चश्मे के होनी चाहिए।
  • रंग-अंधता (Colour Blindness) नहीं होनी चाहिए।
  • शरीर में कोई विकृति या रोग नहीं होना चाहिए।

Official Website: Delhi police

Delhi Police Constable Syllabus – FAQs

प्रश्न 1: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में कितने प्रश्न होंगे?
उत्तर:
परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

प्रश्न 2: परीक्षा की भाषा क्या होगी?
उत्तर:
प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा।

प्रश्न 3: नेगेटिव मार्किंग कितनी है?
उत्तर:
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

प्रश्न 4: फिजिकल टेस्ट कहाँ होगा?
उत्तर:
फिजिकल टेस्ट दिल्ली में दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न 5: क्या महिलाओं के लिए कोई छूट है?
उत्तर:
हाँ, ऊँचाई और दौड़ में निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

प्रश्न 6: आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?
उत्तर:
21 अक्टूबर 2025 (रात 11 बजे तक)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *