Rajasthan Animal Attendant Syllabus & Exam Pattern 2024: Download the syllabus of RSMSSB Animal Attendant in Hindi and English. Rajasthan pashu Parichaarak Complete Syllabus and Exam Pattern Download PDF. साथियों राजस्थान में दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए यह एक बहुत बड़ी भर्ती है जिसमें कुल 5934 पद हैं तथा यह भारती राजस्थान में पहली बार हो आयोजित हो रही है इसके लिए हम आपको इसका एग्जाम पैटर्न तथा विस्तृत सिलेबस इस पोस्ट में देने जा रहे हैं आते जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं.
उनके लिए यह आवश्यक है कि वह अपने सिलेबस को एक बार अवलोकन जरूर कर लें और सिलेबस के अनुसार ही पढ़े जिससे आपका पेपर आसानी से पास हो जाए आपको बता दें कोई भी परीक्षा पास करने के लिए आपको तरीके से पढ़ना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि यदि आप स्मार्ट स्टडी करते हैं तो आपका पेपर पास होने से कोई भी नहीं रोक सकता स्मार्ट के साथ-साथ आपको हार्ड वर्क स्टडी भी करना पड़ेगा तभी आपका यह पेपर निकलेगा क्योंकि इस भर्ती में एक बहुत बड़ी संख्या में ऑनलाइन फॉर्म जमा होने की संभावना है और कंपटीशन भी ज्यादा है अतः अभ्यर्थी अपने सिलेबस को देख ले और अपनी तैयारी को जारी रखें.
Overview of RSMSSB Animal Attendant Exam 2024
Organization | Rajasthan Staff Selection Board (RSSB/RSMSSB) |
Post Name | RSMSSB Animal Attendant Syllabus 2024 |
No. Of Vacancies | 5934 Posts |
Mode Of Exam | Offline |
Category | Rajasthan Animal Attendant 2024 Syllabus & Exam Pattern |
Official Website | RSMSSB, Jaipur |
Important Dates
EVENT | DATE |
---|---|
Notification Date | 6 October 2023 |
Apply Start | 19 Jan. 2024 |
Last Date to Apply | 17 Feb. 2024 |
Exam Date | Notify Later |
Application fee
CATEGORY | FEES |
---|---|
Gen/ OBC/ EBC (CL) | Rs. 600/- |
Others | Rs. 400/- |
Mode of Payment | Online |
Age Limit
- Minimum Age: 18 years
- Max. Age: 40 years
- The Crucial date for the calculation of the age limit is 1.1.2024
- The age relaxation will be given as per the rules.
Rajasthan Animal Attendant Exam Pattern 2024
इस पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि राजस्थान पशु परिचारक भर्ती परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या रहने वाला है अरे अभ्यर्थियों को आवश्यक है कि वह एग्जाम पैटर्न को जरूर जान लें-
आपको बता दें राजस्थान एनिमल अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा में दो भाग होंगे पहला भाग का अंक भार 70% तथा दूसरे भाग के लिए अंक भार 30% होगा जो निम्न प्रकार दिए गए हैं-
प्रश्न पत्र का भाग | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
भाग- (अ)- राजस्थान का सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, राजस्थान का भूगोल, इतिहास, कला एवं संस्कृति, सामान्य विज्ञान व गणित | 105 | 105 |
भाग- (ब)– पशुपालन से समबन्धित प्रश्न | 45 | 45 |
कुल | 150 | 150 |
परीक्षा की अवधि: 3 घंटे |
- परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे।
- परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे।
- परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा तथा कुल अंक भी 150 होंगे.
- इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग नेगेटिव मार्किंग रखी गई है।
- इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
- परीक्षा का मानक स्तर 10वीं कक्षा का होगा।
Complete Syllabus of RSMSSB Animal Attendant 2024
साथियों जैसा कि आपको पता है ऊपर एग्जाम पैटर्न में दिया गया है कि राजस्थान पशु परिचारक भर्ती परीक्षा में एक पेपर होगा और जिसमें दो भाग होंगे पहला भाग का भर अंक 70% होगा जिसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान कला संस्कृति भूगोल इतिहास करंट अफेयर्स गणित जनरल साइंस आदि सभी जानकारी के प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका भार अंक 30% होगा कंपलीट सिलेबस नीचे दिया गया है पूछी जाएगी तथा दूसरे भाग भाग में पशु पालनपुर से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
Part A – कुल 105- भारांश -70%
- Daily Science (दैनिक साइंस)
- Maths (गणित)
- Social Science (सामाजिक अध्ययन)
- राजस्थान भूगोल
- राजस्थान कला व संस्कृति
- Current Affairs on Rajasthan
Part B – कुल 45 प्रश्न – भारांश 30%
- पशुपालन से संबंधित निम्न बिन्दुओं का सामान्य ज्ञान जिसने प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देसी नस्लें
- कृत्रिम गर्भाधान, बधियाकरण, संकर प्रजनन
- दुग्ध दोहन दुग्ध स्रवण काल, स्वच्छ दूध उत्पादन
- पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन
- जैविक अपशिष्टों का निस्तारण, संतुलित पशु आहार
- चारा फसले , चारा / चारागाह विकास
- स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंतः एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण , पशुधन प्रसार
- भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कलेण्डर, ऊन, मास
- दूध व अड़ों का देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति व्यक्ति दूध / मांस अंडों को उपलब्धता , प्रति पशु दूध की उत्पादकता
- ऊन कतरन , भार ढोने वाले पशु,
- वर्मी कंपोस्ट खाद
- पशुओं के चमड़े एवं हड्डियों का उपयोग , पशुओं की उम्र ज्ञात करना
- पॉलीथीन से पशुओं / पर्यावरण को हानि , पशु बीमा
- पशु क्रय के समय रखी जाने वाली सावधानियाँ
- पशु मेले, पशुगणना, गौशाला प्रबंधन ,साफ सफाई का महत्व
- गोबर व मूत्र का उचित निष्पादन, पशुधन उत्पादों का विपणन
- डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनायें
Important Questions for Rajasthan Animal Attendant Syllabus & Exam Pattern 2024
पशुपालन क्षेत्र में सबसे ज्यादा उपयुक्त पशु कौन है?
a) गाय
b) भैंस
c) ऊंट
d) बकरी
Answer: a) गाय
पशुपालन में अच्छी देखभाल के लिए पशुओं को कौन-कौन सी आदतें बनाए रखनी चाहिए?
a) नियमित बाथिंग
b) अच्छा आहार
c) रेगुलर वेट चेकअप
d) उपरोक्त सभी
Answer: d) उपरोक्त सभी
पशुपालन में बीमारियों से बचाव के लिए कौन-कौन से टीके लगाए जाते हैं?
a) एचएमएबी (HMB)
b) फुट एंड माउथ डिजीज (FMD)
c) पेस्ट्यूरेला
d) उपरोक्त सभी
Answer: d) उपरोक्त सभी
पशुपालन के लिए सबसे उपयुक्त खाद्य विकल्प क्या है?
a) ब्रिनजल
b) सोयाबीन केक
c) मेथी बीज
d) उपरोक्त सभी
Answer: d) उपरोक्त सभी
पशुपालन में सही पानी प्रबंधन के लिए कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए?
a) पीने के लिए साफ पानी
b) गरम पानी की सुविधा
c) पानी की दुगनी चार्जिंग सुविधा
d) उपरोक्त सभी
Answer: d) उपरोक्त सभी
पशुपालन में सही ठंडक प्रबंधन के लिए कौन-कौन से उपायों का अनुसरण करना चाहिए?
a) शेड और फैन्स का उपयोग
b) स्प्रिंकलर सिस्टम
c) ठंडे पानी का सेवन
d) उपरोक्त सभी
Answer: d) उपरोक्त सभी
पशुपालन में उन्नत ब्रीडिंग के लिए कौन-कौन से प्रमुख तत्व हैं?
a) बुल सेलेक्शन
b) एआई सर्विस
c) गर्भधारण संचार
d) उपरोक्त सभी
Answer: d) उपरोक्त सभी
पशुपालन के लिए कौन-कौन से वित्तीय सहायता योजनाएं हैं?
a) पशुधन बीमा योजना
b) कृषि क्रेडिट कार्ड योजना
c) मुख्यमंत्री पशुधन योजना
d) उपरोक्त सभी
Answer: d) उपरोक्त सभी
पशुपालन के लिए सही सहयोगी पौधों का चयन कैसे करें?
a) बरसाती घास
b) लूटा फोला
c) बारहसी घास
d) उपरोक्त सभी
Answer: d) उपरोक्त सभी
पशुपालन में उन्नत तकनीकी उपायों का उपयोग करने के लिए कौन-कौन से क्षेत्र हैं?
a) आईटी औद्योगिकी
b) रोबोटिक्स
c) ऑटोमेशन
d) उपरोक्त सभी
Answer: d) उपरोक्त सभी
Important Links
Download Syllabus PDF | |
Apply online | Apply online |
संशोधित विज्ञप्ति | Download |
Download Notification | Notification |
Official Website | RSMSSB |
Also Check: RPF Constable Recruitment 2024 Notification (OUT)
FAQ
पशु परिचारक भर्ती सिलेबस क्या है?
राजस्थान पशु परिचारक भारती का सिलेबस ऊपर पोस्ट में दिया गया है और आपको बता दें इसमें एक पेपर होगा जिसमें दो भाग होंगे पेपर भाग ए तथा भाग ब, भाग ए में राजस्थान जीके से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका भारांश -70% का होगा तथा भाग बे में पशुपालन से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका भारांश – 30% होगा.
पशु परिचर की सैलरी कितनी होती है?
पशु परिचर की सैलरी का वेतन मैट्रिक्स लेवल-1 होता है तथा यह 18500 से 56900 तक होती है.
राजस्थान राजस्थान पशु परिचर की परीक्षा कब होगी?
RSMSSB पशु परिचर की परीक्षा मई- जून 2024 में होने की संभावना है.