RPSC POLICE SI TELECOM Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज दिनांक 2811.2024 से 27 दिसंबर 2024 तक भरे जाएंगे, इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी. आपको बता दें इस भर्ती में कुल 98 पद हैं. कैटिगरी वाइज भारती का वर्गीकरण इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा टेलीकॉम के लिए क्या योग्यता है? राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा टेलीकॉम के लिए फार्म की अंतिम तिथि क्या है परीक्षा शुल्क क्या है तथा परीक्षा पैटर्न क्या होगा और ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है.
Eligibility for RPSC Police Sub Inspector Telecom
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता निम्न प्रकार दी गई है-
- Bachelor Degree in Science B.SC with Physics & Mathematics OR BE / B.Tech Degree in Telecommunications / Electronics / Electrical Engineering.
Important Dates for RPSC SI Telecom
- Online Application Start : 28/11/2024
- Last Date for Apply Online: 27/12/2024
- Last Date Pay Exam Fee: 27/12/2024
- Exam Date: as per Schedule
- Admit Card Available: Notified Soon
Online Form Fee for RPSC SI Telecom
- General / Other State: 600/-
- OBC / BC खुशबू: 400/-
- SC / ST बेटी: 400/-
- Correction Charge: 500/-
- यदि आपने पहले ही OTR कर दिया है तो आपको कोई भी फीस देने की जरूरत नहीं है.
Total Vacancies for Rajasthan SI Telecom
The Total No. of Vacancies for RPSC Police SI Telecom Bharti 2024 is 98.
Non TSP Area : UR : 36 | EWS : 09 | SC : 15 | ST : 11 | OBC : 19 | MBC : 04 | Total : 94 Post
TSP Area: UR 03 | ST: 01 | Total: 04 Post
How to apply Online for Rajasthan SI Telecom 2024
- सबसे पहले नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले
- अपनी योग्यता मैच करने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करना है और अपनी एसएसओ आईडी से लॉगिन कर लेना है या एसएसओ आईडी पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
- इसके बाद आपको Recruitment क्षेत्र पर जाना होगा और पुलिस सब इंस्पेक्टर टेलीकॉम पर अप्लाई ऑनलाइन करना है
- यहां पर आपको अपनी सभी प्रविष्टियों सही दर्ज करनी है और अपनी लेटेस्ट फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने हैं.
- अंत में आपको पेमेंट करना है यदि एप्लीकेबल हो और फाइनल सबमिट कर देना है.
- अब इस फॉर्म को आप अपने डिजिटल फॉर्मेट में या इसका प्रिंटआउट अपने पास से रखें क्योंकि भविष्य में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है.
Important Links to Apply Online
Apply Online | Apply Online | ||||||||
Download Notification | Notification | ||||||||
Official Website | RPSC Official Website |
also, check: RPSC RAS Syllabus 2024, Exam Pattern and Subject-wise Syllabus in Hindi
1 thought on “RPSC POLICE SI TELECOM Recruitment 2024, apply online”